सरकार की नीतियों के विरुद्ध शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर सरकार के तानाशाही रवैया एवं नीतियों के विरुद्ध एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों के समस्याओं सहित अन्य मामलों को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में शनिवार को सरकार के विरोध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई टेढ़ागाछ द्वारा निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश पत्रांक -7/मु0-268/2022 के विरुद्ध आदेश की प्रतियां जलाकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी शिक्षक एनआईओअस द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों के सेवा से बर्खास्तगी के मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।जिसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा में बनाकर रखने की मांग कर रहे थे तथा उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने हेतु एक और अवसर प्रदान करने की मांग लगातार उठाते आ रहे हैं।प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने चेतावनी दी है, कि अगर सरकार अपनी नीतियों में जल्द ही सुधार नहीं करती है तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।

आदेश की प्रतियां जलाने वाले शिक्षकों में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोविन अख्तर उमंग, सचिव प्रजापति सिन्हा, उपाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार, संघ के जिला संयुक्त सचिव मरगूबुल हसन ,शुगन लाल सिंह, परमेश्वर सिंह, बृज भूषण वर्मा,अकबर आजाद ,नवीन कुमार सिंह, श्याम नारायण पंडित ,विनोद कुमार पंडित, भूपेंद्र कुमार पंकज, दिलीप कुमार दास ,गोपाल प्रसाद माझीं,उमेश लाल मांझी, द्रोपदी कुमारी, साधना कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई