किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी होली और शबे बारात के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान यदि कोई डीजे बजाई जाती है तो न केवल डीजे को जब्त कर लिया जाएगा बल्कि, डीजे मालिक पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग मुस्तैदी से की जाएगी ताकि उपद्रवियों पर नकेल कसी जा सके। वही उन्होंने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की ।उन्होंने बताया कि जिले में *मिलावटी मिठाई और मिलावटी रंग की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। *एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
उन्होंने अपेक्षा जताई कि* जिले के हर समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली और शबे बारात को मनाएंगे।बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ,त्रिलोक चंद जैन,बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,धनंजय जायसवाल ,बुलंद अख्तर हाशमी,मो कलीम उद्दीन,सरदार लक्खा सिंह,मनीष जालान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

























