किशनगंज :विधायक सऊद आलम सहित अन्य अतिथियों ने किया विद्यालय का उद्घाटन

SHARE:

नौसाद आलम पूर्व मंत्री बिहार सरकार, पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें।

किशनगंज/रणविजय


शुक्रवार को जिले के पौआखाली में एलआरपी चौक स्थित पांचगाछी मार्ग में इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की गई। लूसेंट एलीमेंट्री इंग्लिश मीडियम के नाम से प्राइवेट स्कूल का धूमधाम के साथ उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम, नौसाद आलम पूर्व मंत्री बिहार सरकार, पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें। प्राइवेट शिक्षण संस्थान के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानव जीवन के सुदृढ़ विकास के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देना अति आवश्यक है। शिक्षा से परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति सम्भव है।

मनुष्यों में बौद्धिक विकास, उच्च संस्कार एवम् आदर्श जीवन मूल्यों की स्थापना शिक्षा से ही सम्भव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथियों ने स्कूल के संस्थापक सह डायरेक्टर मो0 जाकिर हुसैन के इस प्रयास के लिए कि इलाके के बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हों, उनका भविष्य उज्जल हों, इलाके में शिक्षा को बढ़ावा मिले इसके लिए बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है। वहीं स्कूल के संस्थापक सह डायरेक्टर मो0 जाकिर हुसैन ने कहा कि बच्चों में उन्नत शिक्षा का माहौल पैदा करने तथा शिक्षा मूलक समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से स्कूल की स्थापना की गई है। कार्यक्रम में दर्जनों अतिथिगण मौजूद थें

सबसे ज्यादा पड़ गई