Kishanganj:ऑनलाइन ओपन शतरंज में जिले के सुरोनोय बने चैंपियन

SHARE:

शनिवार को जिला शतरंज संघ के द्वारा ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के शुरू में दास चैंपियन बने .

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी की सुरोनोय के बाद पुणे के हरचरण सिंह ,अरुणाचल प्रदेश के वैभव दुग्गर ,किशनगंज के जयब्रोतो दत्ता, गुवाहाटी के आरव बूचा, फरीदाबाद के विवान झंवर, बेंगलुरु के वी शुभश्री, किशनगंज के रूशील झा ,मुंबई के अथर्व सिन्हा एवं अन्य ने जगह बनाई।

इस ओपन प्रतियोगिता के परिणाम पर आयोजकों ने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि सुरोनोय स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के महज 2 क्लास के विद्यार्थी हैं। उनके पिता राजेश कुमार दास एवं माता श्रीमती सुनीता दास अपने बच्चे को तराशने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी का सुखद परिणाम है कि आज सुरोनोय देश के विभिन्न प्रांतों के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए श्रेष्ठ स्थान पर काबिज होने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

सुरोनोय के इस सफलता पर डॉक्टर अशोक प्रसाद, पूर्व नप उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुउद्दीन, भारतीय स्टेट बैंक खगड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक मिहिर प्रकाश, आसिफ इकबाल, संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर, दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई