किशनगंज :सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे विकास मित्र,दिया गया प्रशिक्षण

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड सभागार भावन में गुरुवार को विकास मित्रों की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई।जिसमें प्रखंड के विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सभी विभाग के कर्मी बारी बारी से विकास मित्रों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें मुख्य रुप से शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, आपूर्ति, मनरेगा, राजस्व, बाल विकास परियोजना, ग्रामीण विकास परियोजना, अल्पसंख्यक कल्याण योजना, स्वच्छता अभियान के बारे में विकास मित्रों को जानकारी दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी पंचायत से जुड़े विकास मित्र के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी, प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी विकास मित्रों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इन योजनाओं से लोगों को अवगत करा सकें और योजनाओं को ठीक ढंग से धरातल पर उतारा जा सके और सरकार के लाभकारी योजना जन जन तक पहुँचाने किसीको कोई परेशानी नहीं होगी। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ गनौर पासवान,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, पंचायत सचिव अब्दुल मन्नान, आपूर्ति कर्मी मुजफ्फर आलम, महिला सुपरवाइजर, बीसी जितेंद्र मंडल व अन्य में मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई