टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
प्रधानमंत्री आवास योजना को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने अपने कार्यालय में आवास सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आवास सहायकों को अहम दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चयनित लाभुकों को पहली किश्त के आवास की राशि आरटीजीएस के माध्यम से दिया जा चुका है। बीडीओ ने सभी आवास सहायक को लक्ष्य के मुताबिक आवास निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा है।
आवास निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही या शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गयी है। मालूम हो कि टेढ़ागाछ के 12 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्ष्य के अनुसार 803 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।गौरतलब है कि लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए 1लाख 20 हजार दिया जाना है।जिसके लिए सभी चयनित लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि 40 हजार दी गयी है। जिसमें से 15 आवास निर्माण होना बाकी है। ऐसे लाभुकों को चिन्हित कर आवास निर्माण को लेकर नोटिस भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों द्वारा आवास की राशि लेकर आवास का निर्माण में आनाकानी करते देखा जा रहा है।जिसे नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। इसके पश्चात अगर कार्य शुरू नहीं किया तो उनसे विधिवत राशि वापसी करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक में आवास पर्यवेक्षक को प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर समय सीमा के अंदर आवास पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया है।इस बैठक में 12 पंचायतों से जुड़े आवास सहायक व आवास पर्यवेक्षक मौजूद थे।

























