अररिया जिले के राजद नेताओं ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से की मुलाकात, संगठन की स्थिति से करवाया अवगत 

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राबडी देवी के आवास पर अररिया जिला राजद नेताओं ने मुलाकात कर पार्टी के कार्यों से अवगत करवाया ।इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की  राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के नेतृत्व में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम के साथ राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ,  राजद नेता अविनाश आनन्द आदि ने मिलकर नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं देने के साथ अररिया के सभी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए संगठन का वर्तमान स्थिति के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं बृहद चर्चाएं की है । 

जिला अध्यक्ष के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने मीडिया को बताते हुए कहा बिहार में जनता की सरकार है और जनता के कामों के लिए तत्पर है । विपक्षी यूं ही अफवाह फैलाने में माहिर है, इसलिए कि उनके सीने पर हल चल रही है और सभी छटपटा रहे हैं जैसे कि बिना पानी का मछली का हाल होता है।  बिहार में गरीब, मजदूर, लाचार,  कमजोर, दबे ,कुचले शोषित, वंचित, दलित पिछड़ा आदि को आवाज देने वाली की सरकार मजबूती के साथ हर क्षेत्र में काम कर रही है। वही पूर्वे ने कहा बिहार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अररिया रेणु माटी के पावन भूमि फारबिसगंज जल्द ही आएंगे और एक बृहद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जो लोकसभा 2024 के चुनाव का शंखनाद होगा ।  तेजस्वी यादव के आगमन की खुशी राजद कार्यकर्ताओं के बीच दौड़ चुकी है और सभी कार्यकर्ता आगमन की तैयारी में मजबूती के साथ अंदर अंदर लग गए हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई