पौआखाली (किशनगंज)रणविजय
बुधवार को पौआखाली थानाक्षेत्र के पेटभरी शिव मन्दिर चौक में नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है जिनका नाम आयशा खातून बताया गया है। आयशा खातून के सिर पे गंभीर चोट आई है जिनसे खून का रिसाव हो गया है।
हादसे में बाईक चालक और घायल महिला के रिश्तेदार उजेर आलम को भी हाथ और कंधे में काफी चोट आई है। जिन्हें स्थानीय निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया है।हालाँकि दोनों घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास की है जहाँ ग्राम मिर्जापुर प्रखण्ड पोठिया निवासी उजेर आलम और आयशा खातून बाईक पर सवार होकर जियापोखर थानाक्षेत्र के सुड़ीभिट्ठा गांव से मेहमान नवाजी कर घर लौटने के क्रम में नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर सड़क हादसे के शिकार हो गए, जिन्हें राहगीरों व आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए पौआखाली के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।































