किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो की प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के चैनपुर वार्ड नंबर 12 एवं 13 में जिला परिषद मद से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण पंचानंद ऋषिदेव एवं संजय ऋषिदेव ने बताया कि चार नंबर ईटा एवं रेतुआ नदी का लोकल बालू शौचालय निर्माण में लगाया जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह का निर्माण हो रहा है वह कुछ ही दिन में ध्वस्त हो जाएगा ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब ₹4 लाख रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है जब उन लोगों के द्वारा गलत कार्य किए जाने का विरोध किया गया तो संवेदक के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाए जाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य करना तो शीला पट्टे लगाया गया है और ना ही कोई जानकारी दी जाती है। मालूम हो की एक शौचालय का निर्माण चैनपुर सामुदायिक भवन के निकट जबकि दूसरे का निर्माण प्रोजेक्ट उच्च बालिका विद्यालय घनीफुलसारा चैनपुर कैंपस में हो रहा है।ग्रामीणों ने कहा की विभागीय मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है ।ग्रामीणों ने स्थानीय जिला परिषद खोसी देवी सहित जिले के वरीय अधिकारियों से जांच कर कारवाई की मांग की है।





























