किशनगंज /सागर चन्द्रा
सदर अस्पताल के पीछे गांधी नगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है। जहां सोमवार शाम रमजान नदी के किनारे कचड़े की ढ़ेर में एक नवजात का शव पड़ा मिला। आवारा कुत्ते द्वारा शव को बुरी तरह से नोंच खसोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। आवारा कुत्तों को शव के पास मंडराता देख कुछ लोग उत्सुकतावश मौके पर पहुंचे। लेकिन हृदयविदारक दृष्य को देख वे कांप उठे।

लोगों के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना को लेकर लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया। कुछ लोग जहां घटना को अवैध संबंध की परिणति मान रहे थे तो वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना था कि अवैध रूप से गर्भपात कराने के बाद पाप छिपाने के लिए शव को कचरे के ढ़ेर में फेंक दिया गया है।
जबकि कुछ और लोगों का कहना था कि आवारा कुत्तों के द्वारा शव को सदर अस्पताल से लाया गया है। तरह तरह की चर्चाओं के बीच स्थानीय एक व्यक्ति ने घटनास्थल के निकट ही शव को दफन कर सारे अटकलों पर विराम लगा दिया।
नोट :सांकेतिक तस्वीर





























