किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबद पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 में सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे पूर्व चेयरमैन शिव नारायण सिंह के खलिहान में आग लगने से काफी क्षति हुई। आग लगने की खबर जब 12वी बटालियन खनियाबाद एसएसबी कैंप के जवानों को लगी तभी बीओपी कमांडर एएसआई वासुदेव के नेतृत्व में सभी जवानों ने मिलकर आग पर काबु पाया। एसएसबी जवानों द्वारा समय रहते आग पर काबु पाने से आग अन्य घरों तक नही फैल सका।

पूर्व चेयरमैन ने एसएसबी के द्वारा किये गये सहयोग का आभार जताते हुए उन्हे धन्यावाद दिया। बीओपी कमांडर वासुदेव ने बताया कि हमारा कर्तव्य अपने देश की सीमा सुरक्षा के साथ साथ स्थानीय लोगों की हर संभव मदद करना है। साथ ही बीओपी कमांडर ने लोगों से अपील की है कि अभी क्षेत्र में पछुआ हवा बहने से लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है ऐसी कोई भी गलती ना करे जिससे दुर्घटना होने की आशंका हो।





























