किशनगंज : गलगलिया में दर्जनों युवाओं ने दल गठित कर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / गलगलिया /दिलशाद रहमान


गलगलिया के स्थानीय युवाओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए शनिवार को एक दल गठित कर क्षेत्र में सफाई अभियान  चलाया। युवाओं ने गलगलिया मुख्य बाजार एवं रेलवे स्टेशन के समीप से लेकर दुर्गा स्थान तक के गंदगी की साफ सफाई की। युवाओं द्वारा चलाये गए इस अभियान की स्थानीय लोगों ने भी काफी सराहना की है। स्वच्छता अभियान के तहत दर्जनों युवाओं ने पहले रेलवे स्टेशन के समीप परी गंदगी की सफाई की उसके बाद दुर्गा स्थान के समीप लगे गंदगी को भी साफ किया।

इस दौरान युवाओं ने आम लोगों को भी अपने आसपास साफ सफाई रखने को लेकर जागरूक किया। युवाओं ने कहा कि क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ती आबादी के कारण गंदगी भी बढ़ रही है। जगह-जगह गंदगी के ढेर इस क्षेत्र की सूरत को बिगाड़ रहे हैं। उसे दूर करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। युवाओं का कहना था कि लोग अपने आस पड़ोस में गंदगी ना फैलाए और दूसरों को भी ऐसा करने से रोके एवं उनके बीच जागरूकता फैलाये।

इसके साथ ही सभी लोगों को मिलजुल कर अपने आसपास खुद साफ सफाई रखनी चाहिए। जागरूकता के अभाव में हम अपने रहने वाली जगह पर ही गंदगी फैला रहे हैं, सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण हमारे यहां नेपाल एवं बंगाल से आने वाले पर्यटकों में अपने क्षेत्र की छवि को धूमिल कर रही है। ऐसे में सफाई का जो बीड़ा हमने उठाया है, उसे आगे भी जारी रखेंगे। इस पहल में लोग भी हमारा सहयोग करें। इस दल में मो० अफजल, पिंटू राम, प्रीतम मंडल, अनिकेत ठाकुर, अम्बर हुसैन, विशाल मंडल, रोहित मंडल, मो० शहवाज, माइकल लकरा सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

किशनगंज : गलगलिया में दर्जनों युवाओं ने दल गठित कर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील