संविधान दिवस पर व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में संविधान की प्रस्तावना न्यायिक पदाधिकारीगण एवं व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के कर्मचारियों द्वारा पढ़ा गया

इसमें इन्टर उच्च विद्यालय, किशनगंज के कक्षा 10 के छात्रमनीष कुमार का सहयोग लिया गया | उक्त कार्यक्रम में श्री मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज; श्री बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, किशनगंज; श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, किशनगंज; श्री रजनीश रंजन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज; श्री विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, किशनगंज; श्री रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, किशनगंज; श्री राजेश कुमार –V, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज; श्री अमृत कुमार सिंह, मुंसिफ प्रथम, किशनगंज; श्री सुमन सौरभ, मुंसिफ द्वितीय, किशनगंज; श्रीमती अपूर्वा नायक, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज एवं श्री रोहित कुमार गौरव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज उपस्थित थे

वही संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय परिसर में सचिव श्री रजनीश रंजन, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयं सेवकों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मचारियों द्वारा भी संविधान की प्रस्तावना पढ़ा गया

वही बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर दिनांक - 26.11.2022 से दिनांक 02.12.2022 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है संविधान सप्ताह के उपलक्ष्य पर सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध लेखन, पेंटिंग, स्लोगन लेखन आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देश दिया गया है साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को मौलिक कर्तव्य एवं मूल अधिकार के संबंध में लोगों को जागरुक करने हेतु भी निर्देश दिया गया है |

संविधान दिवस पर व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना