
किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर शराब तस्करों और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। शहर के रामपुर व फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट के साथ साथ धुलाबाड़ी, देवीचौक आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश कर रहे थे।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर अररिया निवासी मो.अम्मान व आजाद के साथ साथ बहराइच यूपी निवासी चेतन चौहान, देवरिया निवासी बसंत चौहान, शहर के हवाई अड्डा निवासी अनिल कुमार यादव, डुमरिया वार्ड नंबर 29 निवासी कृष्ण कुमार झा, करणदिघी निवासी इशान अली और महेश रविदास, भक्तिनगर सिलीगुड़ी निवासी बुधन राय के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।