पूर्णिया :नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत से नाराज लोगो ने शव को सड़क पर रखकर किया जमकर बवाल,पुलिस ने किया लाठी चार्ज

SHARE:

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

पूर्णिया में मरीज की मौत से नाराज लोगो ने जमकर बवाल किया है।दरअसल मामला शहर के लाइन बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम का है जहा इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा, आगजनी ,तोड़फोड़ किया. इस दौरान घंटों सड़क को जाम कर दिया और कई गाड़ियों के शीशे तोड डालें ।

वही उपद्रवियों ने कुछ लोगों के साथ  मारपीट शुरू कर दिया। हंगामा और उपद्रव को देखते हुए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई  इस दौरान एक मीडिया कर्मी पर भी पुलिस ने लाठी से वार कर दिया. पीड़ित मृतक के परिजन इशरत खातून ने कहा कि उनकी बहन का बेटा मो राहुल को कान के पास गांठ था. लाइन बाजार के जीवन हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उस गांठ का ऑपरेशन कराने के लिए उसे सुई लगाया. इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद ही 37 वर्षीय मो राहुल की मौत हो गई । जिसके बाद लोग हंगामा पर उतर गए और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे।इस घटना के बाद शहर में अफरा तफरी मच गया।

 वही सदर डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ परमानंद शाह ने कहा कि उपद्रवी तत्व  लोगों के निजी संपत्ति को हानि पहुंचाने लगे और लोगों के साथ मारपीट करने लगे।तब उन लोगों ने लाठीचार्ज करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान गलती से एक मीडियाकर्मी को चोट लगी है .उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर नर्सिंग होम पर कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है ।मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि पुनः किसी तरह का उपद्रव नही हो।बता दे की करीब तीन घंटे तक उपद्रव चलता रहा।मृतक के भाई मो जियाउल हक ने बताया की एनेस्थेसिया के ओवरडोज की वजह से उसके भाई की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई