गिरफ्तारी के बाद पुलिस अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने में जुटी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी फरीदा मलिक उर्फ अख्तर सना की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने में जुट गई है। पुलिस महिला के पास से बरामद मोबाइल और टैब को खंगाल कर राज से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त फरीदा मलिक उर्फ अक्तर सना के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, एक टेब और तीन मेमोरी कार्ड जप्त किया था।
जिसमें एक 512 जीबी व दो 64 जीबी का एसडी कार्ड है।जप्त मोबाइल व एसडी कार्ड से कई राज खुलकर सामने आने की उम्मीद है। राज के सामने आते ही उसके बार बार भारत आने का मकसद पता चल सकेगा। हालांकि पुलिसिया पूछताछ के दौरान अबतक उसका रवैया असंतोषजनक रहा है।
ऐसी सूचना है कि पाकिस्तानी मूल के महिला की गिरफ्तारी के बाद देश की प्रमुख जांच ऐजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। ऐसी संभावना है कि जांच ऐजेंसियां बहुत जल्द आरोपी महिला से पूछताछ करेगी।





























