
किशनगंज/दिघलबैंक
भारत नेपाल सीमा स्थित दिघलबैंक इलाके में हाथियों का प्रवेश फिर से शुरू हो चुका है।बीती रात नेपाल से आए जंगली हाथियों का झुंड, इंडो नेपाल सीमा सड़क को पार कर,धनतोला के खाड़ीटोला गांव तक घुस गया।
इसी वर्ष फरवरी से मई महीनें तक लगातार एक दर्जन हाथियों ने धनतोला पंचायत के खाड़ीटोला,पिपला गांव,मुलाबाड़ी गांव में डेरा जमाए रखा था और उत्पात भी मचाया था।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते नेपाल से आने वाले हाथियों के प्रवेश को नहीं रोका गया तो एक बार फिर से मक्का किसानों की मुसीबतें बढ़ सकती है।वन विभाग को सक्रिय होने की जरूरत है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 166





























