
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि मस्तान चौक के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक मिनी ट्रक बीआर 37 जीए 4942 से 15 कार्टून में भरा 129 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में दो शराब तस्कर बिपिन कुमार मालाकार ( 35)ग्राम ढेकाबिंजा रामपुर आलूगददी जिला किशनगंज एवं ओम कुमार ग्राम लाखों जिला बेगूसराय को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक वीर प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।