किशनगंज :पांच परिवारों का पांच घर जलकर हुआ राख,हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कूट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित सुंदर पंक्षी गांव में आग लगने से पांच परिवार का पांच घर जलकर राख हो गया। ग्रामीण व अग्नि शमन दस्ता की मदद से आग बुझाया गया। सोमवार की सुबह आग लगी में नसीम अख्तर,अमेरुन निशा, मुस्तरी बेगम,मशरुल आलम और लबेतुन निशा का एक एक घर जल गया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर, मुखिया प्रतिनिधि मु नईम अख्तर पंचायत समिति सदस्य साद आलम, मुसहर संघ के जिलाध्यक्ष खुशी लाल इत्यादि मौके पर पहुंच कर आग लगी में हुई क्षति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

किशनगंज :पांच परिवारों का पांच घर जलकर हुआ राख,हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान