किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 10 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया।इंस्पेक्टर शाहिद हसन के नेतृत्व में फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर टीम ने मोर्चा संभाल लिया। जबकि एस आई विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में रामपुर चेकपोस्ट पर बंगाल की दिशा से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी गई। इस दौरान बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे 10 पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर खगड़ा चपरासी टोला निवासी अजय कुमार दास पिता मंटू लाल दास, खारीबस्ती निवासी कमरूल आलम पिता सोहराब अली, करीजन पिता अताबुल रहमान, विक्रम कुमार पिता राम उदगार पासवान के साथ साथ खगड़ा निवासी राजकुमार साह पिता महेन्द्र साह, रूईधासा भटियाबस्ती निवासी राजू महतो पिता रामनारायण महतो, लाइन गाड़ीवान मोहल्ला निवासी इमरान पिता सुजाउर्रहमान, कहलगांव भागलपुर निवासी प्रभाष चंद्र सुमन पिता वैजनाथ हरिजन, किशनगंज महावीर मार्ग निवासी दीपक कुमार पासवान पिता विजय पासवान और गांधी चौक निवासी विक्की कुमार पिता राजाराम के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई