किशनगंज /सागर चन्द्रा
खेत से बकरी लाने के दौरान एक गर्भवती महिला सर्पदंश का शिकार हो गई। विशैले सांप ने उनके पैर में डंस लिया था। रविवार सुबह घटित घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। जागरूक परिजनों ने फौरन खरखरी निवासी पीड़िता दुरदना प्रवीण के पैर में चीरा लगाकर जहर को फैलने से रोक दिया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
लेकिन महिला के गर्भवती होने के कारण चिकित्सक और कर्मियों को इलाज में काफी सावधानी बरतनी पड़ी। गहन निगरानी में इलाज प्रारंभ किये जाने से दुरदना के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है।



























