Bihar:किशनगंज में नशे के लिए रूपया नही देने पर सनकी बेटे ने मां के ऊपर धारदार हथियार से किया हमला 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले के गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में एक सनकी बेटे ने तेज धारदार हथियार से अपनी ही मां पर जान लेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जाती है।बता दे की नशे के आदि हो चुके बेटे बालिस्टर आलम को मां रहीना बेगम द्वारा समझाने पर उसने उग्र होकर अपनी मां को गले पर चाकू से बार कर दिया। यह देख बचाने गए पड़ोसी हैदर आलम को भी आरोपी युवक ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद गंभीररूप से घायल दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर गन्धर्वडांगा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामलें को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ ने बताया कि आरोपी युवक अपने मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धान खेत में काम के लिए गया हुआ था। करीब साढ़े तीन बजे काम से घर लौटने पर किसी बात को लेकर कहा मां से कहा सुनी हो गया।

इस दौरान सनकी बेटे से अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस बीच चीख पुकार सुन बीच बचाव के लिए आगे आये पड़ोस के हैदर आलम पर आरोपी युवक ने लाठी डंडे से सर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद से गांव में सनकी बेटे को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरी तरफ घायल मां की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई