बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को रविवार को नगर भाजपा के नेताओ ने आम लोगो के साथ बैठा कर सुना। बता दे की आज कार्यक्रम का 89वे संस्करण का प्रसारण हुआ ।नगर बीजेपी अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया की आज के मन की बात में पीएम मोदी ने आगामी योग दिवस ,पर्यावरण दिवस,अमरनाथ यात्रा ,भगवान जगरनाथ यात्रा के साथ साथ देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 पहुंचने की भी जानकारी दी साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगो की चर्चा करते हुए उनकी सराहना की है।विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की पीएम मोदी ने कहा देश की युवा-शक्ति, देश के talent और सरकार, सभी मिलकर के प्रयास कर रहे हैं, हर किसी का योगदान है, लेकिन, इसमें एक और बात महत्वपूर्ण है, वो है, Start-Up World में, right mentoring, यानी, सही मार्गदर्शन। एक अच्छा mentor Start-Up को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है। वह founders को right decision के लिए हर तरह से guide  कर सकता है। मुझे, इस बात का गर्व है कि भारत में ऐसे बहुत से mentors हैं  जिन्होंने Start-Ups को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है।

 बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष विशाल कुमार उर्फ डब्बा ने बताया की कार्यक्रम वार्ड नम्बर-12 हारी बस्ती में रेडीयो के माध्यम से सुना गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री राजेश गुप्ता,जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा जिला उपाध्यक्ष जयोति कुमार सोनू,कला संस्कृति प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष संकर दास,नगर मंत्री दिपेश कुमार झा,अरुण कुमार यादव,बूथ अध्यक्ष संदीप सोनार, बूथ अध्यक्ष विकाश कुमार गुप्ता,पंडित भास्कर मिश्रा,संतोष कुमार, कन्हैया दास, विष्णु दास, कालू दास, फागु दस,गोपाल दास,चन्दर दास, डब्लू दास,सानू दास,राम प्रसाद, सुभाष दास, रामबिलास साहा, महेन्द्र गुप्ता,विजय मिस्त्री,मिथुन साहा, मनोज कुमार,जानकी देवी,निधि कुमारी,बेबी दास, मालती देवी,तारा देवी, तारा मुनि देवी,पूजा देवी,दामो देवी ओर अन्न भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।




बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात