कैमूर के 110 स्कूलों के एचएम राज्य निदेशालय को फोन पर नहीं दे रहे एमडीएम की रिपोर्ट, कार्रवाई का निर्देश

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर के 110 स्कूलों के प्रधानाध्यापक राज्य निदेशालय के फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। इस मामले में प्रधानाध्यापकों को चिन्हित करते हुए समस्या का समाधान अविलंब कराने अन्यथा इसकी जवाबदेही निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इस बारे में पीएम पोषण योजना के उपनिदेशक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि दोपहर आईवीआरएस में लगातार 10 दिन से कॉल नॉट कनेक्टेड, रेस्पॉन्ड एंड नो आंसर और नॉट रेस्पॉन्ड नो आंसर की समीक्षा की गई है।






समीक्षा में यह पाया गया है कि दोपहर आईवीआरएस में लगातार 10 दिन से दिनांक 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रधानाध्यापकों द्वारा राज्य निदेशालय से किए गए कॉल का जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि ऐसे प्रधानाध्यापक को चिन्हित करें एवं उनसे कारण जाने के किन कारणों से लगातार 10 दिन से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। कारण जानते हुए समस्या का समाधान अविलंब कराएं ताकि वैसे विद्यालयों का वास्तविक जानकारी प्राप्त किया जा सके कि मध्यान्ह भोजन संचालित हो रहा है या नहीं। संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधन सेवी नॉट रेस्पॉन्ड करने वाले प्रधानाध्यापक को चिन्हित करते हुए समस्या का समाधान अविलंब कराएं अन्यथा इसकी जवाबदेही निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है।











सबसे ज्यादा पड़ गई