जन वितरण प्रणाली के डीलरो कर रहे मनमानी एसडीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जन वितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ साकेत कुमार से की गई है। इस मामले में बताया गया है कि मोकरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली के डीलरो के मनमानी रवैया से उपभोक्ता काफी परेशान है। इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ साकेत कुमार से मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इस बारे में कैमूर जिला युवा जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष गोलू पटेल ने एसडीओ को आवेदन दिया है।






शिकायत पत्र में कहा है कि मोकरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा माप तौल की गड़बड़ी की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए।पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलती रहती है। कभी माप तौल को लेकर तो कभी कम वजन देना तथा कभी किसी महीने का राशन नहीं मिलना इसके अलावा ग्रामीणों को राशन की पावती रसीद देने से मना कर दिया जाता है।इतना ही नहीं निर्धारित मूल्य से अतिरिक्त पैसा लेकर ग्रामीणों का आर्थिक शोषण किया जाता है।जन वितरण प्रणाली के डीलरों के ग्रामीण जनता काफी परेशान है। जन वितरण प्रणाली के डीलरों के कारण आमजन में सरकार के प्रति नकारात्मक जा रहा है। इस मामले में जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी और सीएम को भी भेजी गई है।






सबसे ज्यादा पड़ गई