किशनगंज /प्रतिनिधि
पटना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 10 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु जिले से 6 सदस्यीय शतरंज टीम सोमवार को अपने अभिभावकों के साथ गंतव्य की ओर रवाना हुए। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के निजी कोच कमल कर्मकार ने आगे कहा की इस टीम के बालक वर्ग में सूरोनॉय दास, ऋत्विक मजूमदार, हिमांश जैन, जबकि बालिका वर्ग में पलचीन जैन,धान्वी कर्मकार एवं रिया गुप्ता शामिल हैं।
जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण यथा मनीष जालान, डॉ एम आलम, मनोज गट्टानी, शिफा सैयद हाफिज, डॉक्टर एमएम हैदर ,सुनील कुमार अग्रवाल, दीप कुमार ,अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर नवाज हसन, मुनव्वर रिजवी, डॉक्टर नुसरत जहां ,संजय किल्ला, डॉ सौरभ कुमार ,डॉक्टर शैलेंद्र ,श्रीमती मंजू देवी दुग्गर ,रंजन चक्रवर्ती, गोविंद चंद्र दास, श्रीमती अमृता साव ,सोमनाथ पांडे सहित अन्य पदाधिकारीगण यथा श्रीमती मंजू झा ,श्रीमती सुनीता अग्रवाल, डॉक्टर लिपि मोदी, श्रीमती आरती दत्ता एवं श्रीमती रूबी दत्ता ने इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन हेतु अपने जिले के इन बाल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, सहायक सचिव रोहन कुमार, अभिभावक विजय गुप्ता, विशाल जैन, श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती खुशबू गुप्ता एवं अन्य शामिल थे।
































