कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
रोहतास – कैमूर स्थानीय प्राधिकारी के चुनाव में जिले के 2,180 मतदाता मतदान करेंगे। आगामी 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा। कैमूर में एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एमएलसी चुनाव को भयमुक्त शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एमएलसी चुनाव में मतदान को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
मतदाता मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी स्केच पेन जो मतदान के साथ दी जाती है उसी का उपयोग करेंगे। अन्य कोई कलम या पेंसिल या बॉल पेन का इस्तेमाल नहीं करना है। अभ्यर्थी के नाम के सामने स्थित अधिमान्यता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहले पसंद के अभ्यर्थियों को अंक एक लिखकर मतदान करेंगे। चुने जाने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या 1 से अधिक रहने पर भी अंक 1 सिर्फ एक व्यक्ति के सामने अंकित किया जाएगा।