प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र शिक्षक और अभिभावक होंगे शामिल, जिले के स्कूलों में की गई तैयारियां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में जिले के छात्र शिक्षक और अभिभावक भी शामिल होंगे। जिले के स्कूलों में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई हैं। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ इंटरेक्टिव कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।






जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे से तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में निर्धारित है। इस इंटरएक्टिव कार्यक्रम को टीवी, रेडियो,सोशल मीडिया के माध्यम से सुना और देखा जा सकता है।इसके अलावा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को 1 अप्रैल को दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़ और डीडी इंडिया टीवी चैनल पर सुबह 10 बजे से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा रेडियो के ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेब ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनलों पर भी सुना जा सकता है। इसके अतिरिक्त परीक्षा पर चर्चा को पीएमओएम, दूरदर्शन my gov.in के आधिकारिक वेबसाइट एवं एमबी के यूट्यूब चैनल फेसबुक लाइव तथा स्वयं प्रभा चैनल पर सीधा प्रसारण के तहत सुना और देखा जा सकता है।











प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र शिक्षक और अभिभावक होंगे शामिल, जिले के स्कूलों में की गई तैयारियां