किशनगंज /प्रतिनिधि
मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के प्रधानाचार्य प्रो.उदय चन्द यादव की सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय परिवार द्वारा गुरुवार को आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के समान रूप से प्रिय प्रिंसिपल प्रो. यादव ने जब अपने चालीस वर्षों का खट्टा-मीठा अनुभव साझा किया तो सबकी आँखें नम हो गईं।
02 नवंबर, 1982 को कैमिस्ट्री के प्राध्यापक के रूप में मारवाड़ी कॉलेज में अपनी नौकरी शुरू करने वाले प्रो.यादव 01 मार्च, 2020 को प्रधानाचार्य बने। लगभग 40 वर्षों के उनके सेवाकाल को सबने शिद्दत से याद किया।
वक्ताओं ने कहा कि एक योग्य शिक्षक के रूप में प्रो.यू.सी.यादव ने अपनी पहचान बनाई और कैमिस्ट्री के लोकप्रिय शिक्षक रहे। शांत, सौम्य, मृदुभाषी व संतमत के अनुयायी के रूप वे सबके चहेते बने रहे।
जब प्रधानाचार्य बने तो कोरोना काल शुरू हो गया और लंबा चला। लेकिन, इस वर्ष फरवरी में लॉकडाउन हटा तो कॉलेज का मुख्य भवन, प्रिंसिपल चैंबर, जर्जर पीजी भवन का कायाकल्प यादगार हो गया। वे अपने सभी जूनियर शिक्षक साथियों के वे अभिभावक बनकर मार्गदर्शन करते रहे।
जब विदाई की घड़ी आई तो प्रायः सबकी आँखें नम हो गईं। अपने रिटायर्ड प्रिंसिपल को सबने फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।
विदाई समारोह में डॉ. सजल प्रसाद, डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, असिस्टेंट प्रोफेसर कुमार साकेत, डॉ..देबाशीष डांगर, राजेश कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. क़सीम अख़्तर, अवधेश मुखिया, डॉ.श्रीकांत कर्मकार, संतोष कुमार, डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, डॉ. नवल किशोर पोद्दार, प्रधान लिपिक प्रबीर कृष्ण सिन्हा, लेखापाल सत्येन्द्र सिंह, राजकुमार, अर्णव लाहिड़ी, रवि कुमार, रविकांत गुंजन, कृष्णा झा, अशोक दास, स्वामी जी, संजय, इमरान, राजेश,अफ़ज़ल व कई छात्र मौजूद थे। डॉ. क़सीम अख़्तर ने मंच संचालन किया।