किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ द्वारा बुधवार की देर शाम जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक ओपन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन बालक -बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी ।
इस ओपन प्रतियोगिता में खगड़िया निवासी प्रेम कुमार यशवंत व श्रीमती कुमारी रेनू के 14 वर्षीय पुत्र तथा जनता उच्च विद्यालय खगड़िया के वर्ग 10 के छात्र केशव कुमार यशवंत चैंपियन बने। इसके दूसरे से पांचवें स्थानों पर क्रमशः अपने जिले के आयुष कुमार ,युवराज साह , जॉयब्रतो दत्ता एवं धान्वी कर्मकार ने जगह बनाई।
खगड़िया के ही विजेता खिलाड़ी केशव के अनुज माधव कुमार यशवंत छठे स्थान पर काबिज हुए। सातवें से लेकर अगले स्थानों तक क्रमशः रेमो मजूमदार, बबीता अग्रवाल,सूरोनॉय दास, रचित बिहानी, दृष्टि दिया प्रामाणिक, नैतिक अग्रवाल, ऋषि झंवर, अनाया जैन एवं अन्य को संतोष करना पड़ा।
जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण यथा कादोगांव के प्रदीप कुमार अग्रवाल, सीएसपी प्रकाश कुमार गणेश ,सीएसपी मोहम्मद सादिक अनवर, सीएसपी मोहम्मद इफ्तिखार अहमद, शिक्षक संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, भोगडाबर के मोहम्मद हबीबूर रहमान ,नोएडा के श्रीमती कोमोलिका चक्रवर्ती सारस्वत, बारसोई के सोमनाथ पांडे, ठाकुरगंज के शुभाशीष आचार्य ,अमोद कुमार साह, कृष्ण कुमार राय एवं अन्य ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी तथा शेष को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।