किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के बगुलाहागी के ग्रामीणों ने युवा के सहयोग के चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन करने के लायक बनाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे टेढागाछ के समाजसेवी नफीस हैदर ने लोगों से जनकारी प्राप्त की। और वहाँ पर मौजूद युवा व आम जनता ने बताया की मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए आजतक पक्का पुल नसीब नहीं हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि पुल का पक्कीकरण तथा पुल निर्माण को लेकर पिछले कई वर्षों से विधायक व सांसद से मांग की गई है। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। सुखाड़ के समय में किसी तरह हमलोग आवागमन तो कर लेते हैं। लेकिन बरसात के दिनों में धार में पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित हो जाता है।
वहीं मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए मजबूरन गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर बांस का चचरी पुल का बना कर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बारिश के समय में हमारे एवं ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल बनाया जाता हैं। इधर ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का एक बार फिर ध्यानाकृष्ट कराते हुए पुल निर्माण की मांग की है।





























