किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागर भवन में पंचायत समिति की पूर्व से तय तिथि के तहत एक बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से एमआईएम विधयाक कमरुल होदा मौजूद थे।बैठक निर्धारित समय से शुरू की गई। बैठक में घण्टों इंतजार करने के बाद प्रखंड के अधिकांश अधिकारी नहीं पहुँचे। जिसे विधयाक कमरुल होदा व प्रखंड प्रमुख जाकिर हुसैन ने गम्भीरता से लेते हुए बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अधिकारी जनप्रतिनिधियो का अवहेलना कर रहे है।यह चिंता का विषय है। उन्होंने प्रस्ताव पारित कर इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से करने की बात कही है। विधयाक कमरुल होदा ने बताया कि आगामी 8 जुलाई को एक बैठक रखी जाएगी ।
बैठक में उपस्थिय बीडीओ शशि सौरभ मणि और वीरेंद्र कुमार सिंह अंचल अधिकारी से विधायक ने कहा खाद्य से जुड़े सवाल किस से किया जाए एमओ अमित कुमार सिंह,अनुपस्थित है। इस प्रकार सीडीपीओ ,सहायक विधुत अभियंता मुकेश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी, आदि महत्वपूर्ण विभागों के एक भी अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे। विधायक ने कहा की जनप्रतिनिधियो का जिस प्रकार इन अधिकारियों द्वारा उपहास उड़ाया जा रहा है।यह गम्भीर विषय है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि इदु हुसैन ,बीडीओ श्री मणी सीओ श्री वीरेंद्र सिंह श्रम अधिकारी प्रभाष कुमार,उप प्रमुख प्रतिनिधि मो
फजले,इमरान आदिल,पूर्व उप प्रमुख बाबुल आदि उपस्थित थे।