किशनगंज: बीडीओ ने किया हवाकोल में कटाव का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत मंडल टोला में सोमवार को बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने रेतुआ नदी का कटाव निरीक्षण किया।इस दौरान बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कटाव के अलावे और भी कई समस्याएं यहाँ है।जिसमें सड़क का अभाव यहाँ की बड़ी समस्या है।

यहाँ तक आने में जो परेशानी होती है शायद किसी ग्रामीण के लिए सुखद नहीं है।यहां के जनप्रतिनिधियों को सहमति देकर एक योजना तैयार करवाना चाहिए जो ग्रामीणों के हित में हो।यहां तो सड़क ही नहीं है जो विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है।किसी भी गाँव के विकास के लिए सड़क की आवश्यकता होती है,लेकिन यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि गाँव का विकास शायद नहीं चाहते।

जिसके कारण हवाकोल में सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है।जिसपर चलना मुश्किल है।उन्होंने रेतुआ नदी के तट पर आकर कटाव का निरीक्षण किया।उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल का भी मुआयना किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया वे अबतक तीन – चार बार रेतुआ नदी के कटाव से विस्थापित हो चुके हैं। अब उन्हें कटाव से बचाने का उपाय किया जाय।बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया हवाकोल के ग्रामीणों ने आवेदन देकर आग्रह किया था कि वहां जाकर रेतुआ नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण किया जाय और गाँव एवं विद्यालय को कटाव से बचाने का प्रयास किया जाय।उन्होंने हवाकोल में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि जल निसरन विभाग द्वारा मंडल टोला एवं विद्यालय को कटाव से बचाने का उपाय किया जाएगा।उन्होंने बताया रेतुआ नदी में कटाव तेजी से हो रही है।इसे रोकने के लिए जल निसरन विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई है।जल्द ही जल निसरन विभाग द्वारा मंडल टोला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल को बचाने के लिए कटाव रोधक कार्य शुरू करा दी जाएगी।इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज: बीडीओ ने किया हवाकोल में कटाव का निरीक्षण