किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर कब्रिस्तान से मोटरसाइकिल हुई चोरी

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी



बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर कब्रिस्तान से अज्ञात मोटरसाइकिल चोर ने एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया।वहीं घटना के पश्चात पीड़ित मोटरसाइकिल चालक ने घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में की है।

पीड़ित मोटरसाइकिल चालक ने बताया कि उनकी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल br37l8991को लेकर वह अपने घर सोंथा थाना कोचाधामन से बहादुरगंज थाना के बीरपुर कब्रिस्तान में अपने रिश्तेदार की मिट्टी मंजिल में आये थे।तभी अज्ञात चोर के माध्यम से उनकी मोटरसाइकिल को बीरपुर कब्रिस्तान के बाहर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।












सबसे ज्यादा पड़ गई