किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात रहमानगंज चौक पर बारी- बारी से तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया एवम लाखों की राशि का समान लेकर चलते बने. चोरों के दुस्साहस का हाल यह था कि किसी दुकान में शटर को मरोड़कर अंदर प्रवेश किया तो किसी का खिड़की उखाड़ने से भी पीछे नहीं रहते। इस बीच आज सुबह होने के साथ ही जब लोगों की नजर दुकान के शटर पर पड़ी तो मांजरा समझ में आ गया ।
हो – हल्ला व सूचना के बीच संबंधित दुकानदार अपने- अपने दुकान के पास आये तो होश ठिकाने लग गये। चोरी की वारदात के शिकार लोगों में पंचायत के उप – मुखिया प्रणव सिंह की कम्प्युटर व फोटो कॉपी की दुकान , सादिक आलम की कम्प्युटर ऑनलाइन व शुभम कर्मकार की ज्वेलर्स दुकान शामिल है। ज्वेलर्स की दुकान से 30 भर चांदी चोरी ले जाने की सूचना मिली है। जबकि चोरों ने उप मुखिया प्रणव सिंह व सादिक आलम के दुकान से कम्प्युटर , प्रिंटर्स व की बोर्ड के अलावे कई जरुरत का समान उड़ा ले गए।
बतातें चलें कि इससे पूर्व में भी चोरों ने यहाँ सादिक आलम व शुभम ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था। संबंधित दुकानदार पूर्व से परिस्तिथि को भांपकर सजग थे एव रात्रि में दुकान बंद करने के दौरान नगदी व महंगे समान साथ समेट कर घर लेकर चले जाते थे। अन्यथा ज्वेलर्स व सादिक ऑनलाइन कम्प्यूटर की दुकान के भी खाली हो जाने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. घटना की सूचना पुुुलिस में दे दी गयी है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 174