नवाद :15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों को लगाया जा रहा है कोरोना टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद /कुमार विश्वास

जिले के 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को आज से टीका लगाया जा रहा है ।मालूम हो कि उच्य विद्यालयों एवं इंटर कॉलेज में टीकाकरण शिविर लगाए गए है ।

इससे पूर्व रविवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई आवश्यक दिशा निर्देश टीकाकरण को लेकर दिए हैं । मालूम हो कि वैसे किशोर किशोरी जो 15 से 18 वर्ष के हैं अर्थात जिनका जन्म 2007 या उसके पूर्व हुआ है, इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए दिनांक 01 जनवरी 2022 से कोविन पोर्टल पर उपलब्ध लाभार्थियों द्वारा आॅन लाईन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही 03 जनवरी 2022 से टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्रों में वाक् इन (भ्रमण) कर भी टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा।






टीकाकरण के सत्रों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय के स्तर पर किया गया है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों को 183809 विद्यार्थियों को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण किया जाएगा ।यह टीकाकरण आज से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक-एक विद्यालय से प्रारंभ होगा और कई विद्यालयों में उसी दिन से टीका दिया जाएगा ।डीआईओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।


भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों को केवल कोवैक्सिन टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दिया जायेगा। टीकाकरण के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया जिससे कि सभी लक्षित लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सके। विद्यालयों में टीकाकरण सत्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों की संख्या 01 लाख 83 हजार 809 है।

इसमें सर्वाधिक संख्या नवादा सदर प्रखंड का 26 हजार 604 है और सबसे कम संख्या काशीचक प्रखंड का 5985 है। इसके अलावे कौशल विकास केन्द्र जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, प्राइवेट कोचिंग संस्थान/निजी उच्च और इंटरमीडिएट विद्यालय में भी सम्पर्क किया जा रहा है। डायट में भी अध्ययनरत किशोर/किशोरियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। 03 जनवरी 2022 को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा।सभी प्रखंडों का टीका कराने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है ।उक्त जानकारी डीपीआरओ द्वारा दी गई है ।














नवाद :15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों को लगाया जा रहा है कोरोना टीका