नवादा : ठंड की वजह से 8 जनवरी तक विद्यालय किए गए बंद,डीएम ने दिया आदेश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद 


जिले में ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों जहां आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है को बंद करने का आदेश दिया है । मालूम हो कि आगामी 8 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है ।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे कुछ दिन और ऐसा मौसम रहने की प्रबल संभावना है। डीएम ने वर्ग एक से आठ तक के अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहेगा। इस अवधि में विद्यालय खुला रहेगा।






जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति निर्धारित समय सीमा तक अनिवार्य होगी। बता दें कि इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस आदेश का उल्लंघन किए जाने पर नियम संगत कार्रवाई भी होगी। शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा। इस बारे में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। बता दें कि ठंड की वजह से सामान्य जन जीवन पर भी व्यापक असर पड़ा है।












नवादा : ठंड की वजह से 8 जनवरी तक विद्यालय किए गए बंद,डीएम ने दिया आदेश