नवादा /रामजी प्रसाद / रिंकू कुमार
बिहार में शराबबंदी का 6 साल होने जा रहा है। लेकिन शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले मान नहीं रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षात्मक यात्रा पर निकले हैं । बिहार के सभी जिले में जाकर शराबबंदी को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शराब बुरी चीज है इसे सेवन ना करें। यहां तक मुख्यमंत्री ने यह भी कह दिया कि अगर किसी को शराब पीना है तो वह बिहार से बाहर चला जाए। शराबबंदी के खिलाफ मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को शराब को बनाने और पीने वाले को पकड़ने के लिए लगा दिया है।
लेकिन शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले मान नहीं रहे हैं। लोग पास के ही राज्य झारखंड से शराब लाकर बेचते हैं और पीते हैं। इसी कड़ी में आज नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के वारिसलीगंज थाना के प्रभु नगर गांव से शराब के नशे में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि प्रभु नगर गांव से तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है नशे की हालत में विक्रम चौधरी, रामबाबू चौधरी और मिथलेश चौधरी है शराब पी रखे थे।
वही उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना के अंतर्गत गांव के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर एक युवक के पास से एक बीयर और एक विदेशी शराब की बोतल बरामद कि जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वही अकबरपुर थाना के टकरा गांव निवासी करुण पासवान ,राजा सिंह को उत्पाद विभाग ने बरेब मोड़ के समीप जांच के दौरान और नशे की हालत में किया गिरफ्तार।
Post Views: 106