नवादा :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रिय नल जल योजना एवं सड़क योजना विकास के नाम पर लूट की योजना साबित हो रही है

SHARE:


नवादा से रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 

नवादा जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना नल जल और सड़क लूट की योजना बन  गई है ।  जिले में नल जल योजना से जुड़ी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। उदाहरण आपको  सामने वीडियो में देखा जा सकता है । यह योजना है जिले के मैस्कोर प्रखण्ड के शाहबाजपुर सराय गांव के वार्ड नंबर 11 की है पंचायत के मुखिया अखिलेश सिंह जो पिछले 15 वर्षों से पंचायत की सेवा में लीन है ।

यह उन्हीं की देन है नल जल योजना की हालत तो वीडियो में दिखाई दे रहा है ।योजना के तहत बनाया गया टावर कभी भी धरासाईं हो जा सकता है ।इससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि लगाए गए नल से कभी पानी गिरा ही नहीं लोग दूर जाकर एकमात्र चापाकल से पानी लाने को मजबूर है ।

बिहार:नवाबों का गांव सिरदला का नबावगंज गांव की सड़क हुई बदहाल,ग्रामीण परेशान

वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते ।

कुल 450000 रुपए की यह योजना थी जो की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।इतना ही नहीं सड़क योजना भी लूट का शिकार बन गई है बाजपुर सराय से गांधीनगर सड़क की हालत 5 वर्षों से यही है कुल 4784000 की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत गांव में  पक्की सड़क निर्माण का दावा किया गया है।

परंतु सच्चाई आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार सड़क का निर्माण किया गया है सड़क पर  गिट्टी बिछा दिया गया उस पर ना तो रोलर चलाया गया और ना तो अलकतरा का छिड़काव किया गया और तो और सड़क निर्माण में काम आने वाले छोटी गिट्टी आर बालू सड़क किनारे  रखा हुआ था, वह भी गायब हो गया। अब तो सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया क्योंकि बड़े-बड़े पत्थर बोल्डर सड़क पर निकल आए हैं।

सड़क भी लूट का शिकार बन गए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने नल जल योजना और सड़क योजना में लूट के शिकायत प्राप्त होने के बाद पूरे राज्य में इन योजनाओं की जांच करवाई पर उनके समक्ष कभी भी अधिकारियों ने सही प्रतिवेदन नहीं दिया।सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों के पाकेट गर्म हुए ठेकेदारों और मुखिया ने खुल कर लूटा दबंग मुखिया के भय से कोई भी ग्रामीण जुबान खोलने को तैयार नहीं दिखे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई