प्रतियोगिता :श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,जाने नियम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

न्यूज़ लेमनचूस बिहार ही नहीं अपितु देश का उभरता हुआ न्यूज वेबसाइट है ,जहा देश दुनिया की तमाम खबरें हम प्रमुखता और पूरी निष्पक्षता के साथ प्रकाशित करते है ।उसी कड़ी में बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए हमारी टीम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

इस ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आप अपने नन्हे मुन्ने को बाल गोपाल एवं राधा रानी के रूप में सजा कर हमारे वॉट्सएप नंबर (9431267283) पर उनकी तस्वीर भेज कर शामिल हो सकते हैं ।प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए भेजी गई तस्वीर को लेमनचूस के फेसबुक पेज पर प्रकाशित किया जाएगा ।जिसका लिंक आपको भेज दिया जाएगा ,जिस तस्वीर पर सबसे अधिक लाइक और कमेंट प्राप्त होंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा । संस्था द्वारा जो अंतिम निर्णय लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा उसे कहीं कोई चुनौती नहीं दी जा सकती ।

पुरस्कार ptm के द्वारा आपके नंबर पर भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में तस्वीर भेजने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2021 दिन सोमवार रात्रि 10 बजे तक निर्धारित है एवं इनामो की घोषणा मंगलवार संध्या 7 बजे तक की जाएगी ,जिसकी जानकारी आपको आपके वॉट्सएप नंबर पर प्रेषित की जाएगी।टॉप 25 बाल गोपाल की तस्वीर वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी ।जबकि टॉप 5 को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।संस्था द्वारा नियमो में कुछ बदलाव किया जाता है तो उसकी जानकारी आप को पूर्व में दी जाएगी ।इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 10 साल है ।इस प्रतियोगिता का आयोजनकर्ता न्यूज लेमनचूस है , वही प्रायोजक दुर्गेश्वरी बजाज मोटर किशनगंज बिहार ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :






प्रतियोगिता :श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,जाने नियम