एक उम्मीद , एक दरख्वास्त और एक संदेश …9 साल के श्रेहन को आप के मदद की है जरूरत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

एक हँसता खेलता परिवार और एक प्यारा सा मासूस श्रेहान, जिस उम्र में बच्चे खेल कूद और बचपन की प्यारी ए बी सी डी पढ़ रहे होते हैं, उस उम्र में उसे वे तमाम तकलीफे बर्दाश्त करनी पड़ रही है जिसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।

मासूस श्रेहान को “फेंकोनी एनीमिया” है।

एक ऐसी गम्भीर रक्त की बीमारी जिसमे अस्थि मज्जा पर्याप्त रक्त कोशिकाएं नही बना सकती।उसके लिए श्रेहन का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाना आवश्यक है ।

इस बीमारी के इलाज के लिए 27 लाख के रकम की दरकार है ।

माता पिता गरीब परिवार से आते हैं ,पिता खेती करते है और मां एक घरेलू महिला है,जिनकी आर्थिक स्थिति इस लायक नही की वे इतने बड़े रकम की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें।

ऐसी घड़ी में परिवार को तमाम सहयोग एव दुवाओ की आवश्यकता है।

न्यूज़ लेमनचूस अपने पाठकों से विनम्र निवेदन करता है कि जितना भी हो सके यथासंभव यथाशक्ति बच्चे के इलाज के लिए सहयोग करें।

हमने सोशल मीडिया एवम अन्य जनमंच पर भी सहयोग हेतु एक निवेदन चलाया हुआ है, और आप सब के अथक प्रयासो से फिलहाल तीन लाख की सहायता राशि प्राप्त हुई है। हम अब भी अपने तय रकम से बहुत पीछे खड़े हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्थानीय सांसद डॉ सुकांत मजूमदार द्वारा मदद हेतु चिट्ठी लिखी गई है ।

हम अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से उन तमाम बन्धुओ से अपील करते हैं कि कृपया आपके एक छोटे से सहयोग से किसी मासूस की जान बच सकती है।

कहते हैं कि समाज जब किसी के साथ खड़ा हो जाये तो यह निराशा में डूबे और हिम्मत हार रहे लोगों में अत्यधिक प्रेम एवम साहस का संचार करता है।

श्रेहन के माता पिता को इसी साहस और प्रेम की आवश्यकता है।

श्रेहन के सारे मेडिकल दस्तावेज यहाँ संलग्न है।

कृपया इस मासूस की सहायता हेतु कुछ नही तो आप अपनी दुआएं और आशीर्वाद दे।

न्यूज लेमनचूस के इस अभियान के सहयोग में आप हैशटैग #We_are_with_Srehan भी लिख कर आप बच्चे के लिए सकारात्मक सन्देश दे सकते हैं।

आपके सहयोग की प्रतीक्षा में–
Account details-
MOTHER OF SHREHAN-

Mother’s Account
Name- Mampi Das Ghosh
A/C No – 36568229631
IFSC – SBIN0012414 ,Uncle’s Gpay – 9475100955

Address -Village – Chak Madhusudan
Gp- Ramchsndrapur
Block – Tapan
Assembly- Gangarampur
Dist- Dakshin Dinajpur , मोबाइल नंबर :9382724873

यहां हम आप को श्रेहन की मां का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवा रहे है ताकि आप के मन में कोई शंका हो तो आप दूर कर सके ।हमारा एक मात्र मकसद है बच्चे का सफल इलाज सुनिश्चित करवाना और यह आप सभी के सहयोग से मुमकिन है । यहां हम किशनगंज जिले के अलग अलग सोशल मीडिया समूह जिनमे ठाकुरगंज टाइम्स,किशनगंज टाइम्स,ब्लड डोनर्स सस्था सहित अन्य साथियों का जिन्होने मदद किया है उनका भी आभार व्यक्त करते है ।

इस अपील के लिए न्यूज लेमनचूस के द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया गया है ।यह सिर्फ मानवता के लिए, एक बच्चे को नया जीवन मिले उसके लिए आप सभी से निवेदन किया जा रहा है ।हमें पूरा उम्मीद है कि आप सभी देशवासी नन्हें श्रेहन की मदद जरूर करेंगे ।आप अगर अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो न्यूज लेमनचूस से 9431267283 पर फोन कर प्राप्त कर सकते है

आज की अन्य खबरें पढ़े :

एक उम्मीद , एक दरख्वास्त और एक संदेश …9 साल के श्रेहन को आप के मदद की है जरूरत