उत्तरप्रदेश :फर्जी वीडियो वायरल मामले पर एक्शन में पुलिस, ट्विटर ,वायर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज।बीजेपी नेता ने राहुल गांधी,असदुद्दीन ओवैसी पर रासुका लगाने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गाजियाबाद /एजेंसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राहुल गांधी को समाज में जहर ना फैलाने की दी नसीहत

जांच में घटना का कोई धार्मिक एंगल नहीं मिला। ताबीज को लेकर आक्रोश के चलते इन्होंने ये घटना की। मारपीट में शामिल तीन लोगों को गिरफ़्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, बाकी लोगों के लिए हमारी टीमें प्रयास कर रही हैं: लोनी में हुई घटना पर अमित कुमार पाठक, गाजियाबाद के SSP

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है.आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस और एआईएमआईएम सहित अन्य पार्टियां इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती थी लेकिन उनका दाव उलटा पड़ गया है।  यूपी पुलिस ने इस मामले का धर्मिक एंगल होने की बात खारिज करते हुए 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । जिसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने अंग्रेजी अखबार वायर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर,मिस राना अयूब ,सलमान निजामी,मस्कुर उस्मानी,समा मोहम्मद, मिस सबा नकवी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है ।






बता दे कि पुलिस ने कहा है कि बुजुर्ग शख्स ने कुछ युवकों को ताबीज दिए थे. ताबीज के काम ना करने पर उसकी पिटाई की गई. गौरतलब हो कि वायरल वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था.राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं।ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

जिसके बाद राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘’प्रभु श्री राम की पहली सीख है-“सत्य बोलना” जो आपने कभी जीवन में किया नहीं. शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं. सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें.’

वहीं इस मामले में लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राहुल गांधी और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है, ‘’कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ओवैसी ने राम भक्तों को बारे में जो कुछ कहा है, उसकी मैं निंदा करता हूं. मैं यह भी मांग करता हूं कि इन लोगों ने ट्वीट करके जिस तरह लोगों को भड़काने का काम किया है और दंगे भड़काने की कोशिश की है, इन लोगों को गिरफ्तार करके इनके खिलाफ रासुका लगाई जाए और जेल भेजा जाए.






ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. लोनी में पूरी तरह से अमन चैन है ।पूरे मामले पर गाजियाबाद एसएसपी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जांच में घटना का कोई धार्मिक एंगल नहीं मिला।ताबीज को लेकर आक्रोश के चलते इन्होंने ये घटना की। मारपीट में शामिल तीन लोगों को गिरफ़्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, बाकी लोगों के लिए हमारी टीमें प्रयास कर रही हैं ।वहीं पूरा मामला फर्जी पाए जाने के बाद ट्विटर पर फर्जी खबर फैलाने वाले लोगो को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग यूजर्स कर रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

उत्तरप्रदेश :फर्जी वीडियो वायरल मामले पर एक्शन में पुलिस, ट्विटर ,वायर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज।बीजेपी नेता ने राहुल गांधी,असदुद्दीन ओवैसी पर रासुका लगाने की मांग की