टूलकिट विवाद :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पुलिस ने की पूछताछ ,कहा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर छत्तीसगढ़ सीएम ने करवाया एफआईआर

SHARE:

देश /डेस्क

देश में टूलकिट को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है ।आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह से कथित टूलकिट मामले में पूछताछ करने पुलिस रायपुर में उनके घर पहुंची ।बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन बिंदुओ पर जवाब मांगा था, उसका पूर्व सीएम ने लिखित में जवाब दे दिया है।करीब एक घंटे तक पुलिस उनके आवास पर मौजूद रही ।

सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि जारी नोटिस में चार बिंदुओं पर पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पूछताछ करने की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लिखित शिकायत में एआईसीसी, अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने का आरोप डा.रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर लगाया था।

गौरतलब हो कि बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा ट्विटर पर एक टूल किट साझा किया गया था और यह आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस उक्त टूलकिट के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही है एवं इसी के सहारे राहुल गांधी हर दिन ट्वीट करते है ।






संवित पात्रा द्वारा उक्त दस्तावेज को साझा करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , डॉ रमन सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी साझा किया था ।जिसके बाद दिल्ली में जहा कांग्रेस द्वारा थाने में करवाई को लेकर शिकायत की गई वहीं छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह एवं संबित पात्रा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस पुलिस के द्वारा भेज दिया गया ।जिसपर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई ।

पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी पर जोरदार हमला किया और कहा कि यह सभी कुछ सोनिया गांधी के इसारे पर हो रहा है ।श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और देश को बदनाम करने की जो साजिश कांग्रेस के माध्यम से टूलकिट के द्वारा सुनियोजित तरीके से की जा रही है, जब उसका पर्दाफाश हुआ तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी के इशारे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री FIR दर्ज कराते हैं ।श्री सिंह ने कहा ये पूरा घटनाक्रम कांग्रेस के कार्यालय से संचालित होता है। हम इस मामले को लेकर न्यायालय जाएंगे ।






वहीं संबित पात्रा के अधिवक्ता ने पुलिस से एक सप्ताह का समय मांगा है ।श्री पात्रा एक सप्ताह के बाद जारी टूलकिट पर अपना बयान दर्ज करवाएंगे ।

आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई