दिल्ली :18 राज्यो में ब्लैक फंगस के 5424 मामले दर्ज किए गए -डॉ हर्षवर्धन

SHARE:

दिल्ली : कोरोना के मामलो में जहा कुछ कमी आ रही है वहीं ब्लैक फंगस ने मुश्किल बढ़ा दिया है ।देश के अलग अलग राज्यों में हर दिन ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे है ।स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज प्रेस वार्ता के दौरान ब्लैक फंगस पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस(ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं।उन्होंने कहा कि गुजरात में 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं ।वहीं बिहार में भी ब्लैक फंगस के हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं।






उन्होंने कहा कि 5,424 मामलों में से 4,556 मामलों में पहले कोविड संक्रमण था और 55% मरीज़ों को डायबिटीज था ।बता दे कि बिहार ,राजस्थान ,जम्मू कश्मीर,दिल्ली, सहित अन्य राज्यो ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है ।ब्लैक फंगस के दवा की भारी कमी से देश जुझ रहा है और राज्यो को इंजेक्शन की जितनी आवश्यकता है उतनी मिल नहीं पा रही है ।

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना को लेकर कहा की देश के 16 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज़्यादा है, ये राज्य हैं- कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पुडुचेरी, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं।गौरतलब हो कि देश में बीते 24 घंटो के दौरान 2,22,315 नए कोरोना मरीज मिले है






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई