Search
Close this search box.

दिल्ली :बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाया सवाल ,कहा कोई नाकामी की जिम्मेदारी लेने वाला नहीं ..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला है । श्री स्वामी ने सरकार की नैतिक जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था, नियंत्रण रेखा पर चीनी घुसपैठ,विदेश नीति, काला धन और कोरोना वायरस की दूसरी महामारी को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इससे पूर्व भी केंद्र सरकार के नीतियों की आलोचना कर चुके है ।







सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘2016 के बाद से अब तक किसी ने भी देश की गिरती अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं ली है। ना ही किसी ने 1993 में एलएसी को लेकर हुए समझौते का उल्लंघन होने से रोकने, भारतीय क्षेत्र की जमीन को चीन द्वारा घेरे जाने से रोक पाने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी ली है।’ इतना ही नहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा, ‘न ही किसी ने कोरोना के दूसरे वैरिएंट से निपटने के लिए बचाव की योजना न तैयार कर पाने की जिम्मेदारी ली है?

श्री स्वामी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि क्या वित्त मंत्री ने स्विस सरकार द्वारा भारतीय खाता धारकों के खाते की जानकारी देने का स्वागत किया है ।वहीं श्री स्वामी ने विदेश मंत्री पर भी तंज कसते हुए एक ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका और रूस ने आपसी मतभेद भूला कर एकजुट होने वाले है और यह सब चीन की वजह से हुआ है ,जिसकी बाद भारत अलग थलग पड़ जाएगा लेकिन यह बात अगर विदेश मंत्री से कहेंगे तो वो गोलमोल जबाव देंगे ।श्री स्वामी द्वारा किए हमले से जहा केंद्र सरकार की मुश्किल बढ़ गई है वहीं विपक्षी दलों को एक और मौका सरकार को घेरने का मिल गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

फोटो साभार : सुब्रमण्यम स्वामी के ट्विटर एकाउंट से

दिल्ली :बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाया सवाल ,कहा कोई नाकामी की जिम्मेदारी लेने वाला नहीं ..

× How can I help you?