Search
Close this search box.

बंगाल :नक्सलबाड़ी में नयी कमिटी गठित कर चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने नक्सलबाड़ी में अपना पैर तेजी से पसार चुका है । यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के दर्जनों मरीज रोजाना पाये जा रहे हैं। इसको देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस ने ‘सबों संगी ‘ की एक नयी कमिटी गठित की है। गुरुवार को इस नयी कमिटी की ओर से नक्सलबाड़ी बाजार समेत विभिन्न इलाकों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ने नक्सलबाड़ी प्रखंड क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है।






यहां रोजाना 30-40 कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं। इसी को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस ने ‘सबों संगी’ की एक नयी कमिटी गठित कर विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाईजेशन किया गया। आगे उन्होंने बताया इस कमिटी के माध्यम से कोरोना रोगियों हो रहे रहे विभिन्न परेशानियों को भी मदद की जायेगी। इस मौके पर नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अरुण घोष के अलावा अंचल अध्यक्ष पार्थो सारथी , वीरेन सरकार , विराज सरकार , सुमन राय, सतनारायण गोस्वामी,पलास शुत्रधार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े

बंगाल :नक्सलबाड़ी में नयी कमिटी गठित कर चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

× How can I help you?