बंगाल /कोलकाता
नारदा स्टिंग में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार टीएमसी के तीन नेताओ को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।मालूम हो कि सीबीआई द्वारा कल टीएमसी के दो मंत्रियों सहित कुल 4 नेताओ सुब्रत मुखर्जी , फिरहाद हकीम, मदन मित्रा,शोबन चटर्जी को गिरफ्तार किया था ।जिनमे से फिरहाद हकीम को छोड़कर तीन नेताओं को तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
बता दे की चारो टीएमसी नेता सीबीआई की हिरासत में है और हाई कोर्ट द्वारा सोमवार को इनकी जमानत रद्द कर दी गई थी । हाई कोर्ट द्वारा 19 मई ,बुधवार को मामले की सुनवाई की जाएगी ।दूसरी तरह सीबीआई कार्यालय में आज सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।बता दे कि कल इन नेताओ की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी समर्थकों द्वारा सीबीआई कार्यालय में जम कर हंगामा किया गया था ।टीएमसी समर्थकों ने भारी उत्पात मचाया था वहीं सीएम ममता बनर्जी भी 6 घंटे तक सीबीआई कार्यालय में मौजूद रहीं थी ।जिसके बाद आज निजाम पैलेस स्थित सीबीआई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
क्या है नारदा स्टिंग ?
2014 में एक निजी टीवी चैनल द्वारा टीएमसी के सांसदों और मंत्रियों की स्टिंग की गई थी ।जिसमें कैमरे पर ये नेता कैमरे पर 5 लाख रुपए लेते हुए कैद किए गए थे ।पूरे स्टिंग ऑपरेशन को हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था उसके बाद कोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा ।
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद डॉ … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई सह … Read more