देश /डेस्क
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को बताया गया कि देश में बीते 24 घंटो में COVID19 के 2,63,533 नए मरीज मिले है।जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,52,28,996 पहुंच चुकी है ।वहीं 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है।
देश में मरीजों के मिलने की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो की चिंता जनक है ।हालाकि 4 लाख 22 हजार 436 लोग बीमारी से ठीक भी हुई है ।
देश में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 2,15,96,512 पहुंच चुकी है।अभी भी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हो गया है।
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार … Read more
Post Views: 138