- 4 सप्ताह बाद ले सकते हैं को-वैक्सीन की दूसरी डोज
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी किया गया निर्देश
- लोगों में बढ़ रही टीकाकरण को लेकर जागरूकता
पूर्णिया /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। लोगों द्वारा टीकाकरण के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाते हुए नजदीकी टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाया जा रहा है। सरकार द्वारा लगवायी जा रही कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज लिया जाना जरूरी है । जिसके बीच सरकार व वैक्सीन एक्सपर्ट टीम द्वारा निर्धारित समय सीमा तय किया गया है। एक्सपर्ट टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरो डोज की समय अंतराल में बदलाव किया गया है। अब लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के बीच लगायी जाएगी। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लगाया जा रहा दूसरा टीका कोवैक्सीन की दूसरी डोज पूर्व की तरह 4 सप्ताह के अंतराल पर ली जा सकती है।
कोविड की राष्ट्रीय कार्यरत टीम द्वारा लिया गया है फैसला :
कोविड की राष्ट्रीय कार्यरत टीम द नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआई) एवं नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑफ वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 द्वारा हुई बैठक में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों डोज के समय अंतराल में बदलाव की गयी । अब लोगों को कोविशील्ड के पहले डोज लेने के बाद 12 से 16 सप्ताह के बीच दूसरी डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस बदलाव को स्वीकृति देते हुए सभी राज्यों में इसे लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को लगाया जा रहा दूसरा टीका कोवैक्सीन की दोनों डोज पूर्व की भांति 4 सप्ताह के अंतराल पर लगायी जा सकती है।
लोगों में बढ़ रही टीकाकरण को लेकर जागरूकता :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र दास ने बताया लोगों में कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब लोग स्वयं अपना पंजीकरण सरकार द्वारा दिए गए वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर करते हुए तय समय में अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका का दोनों डोज लगा रहे हैं। टीकाकरण स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। सभी टीकाकरण स्थल पर लोगों के लिए प्रतीक्षा स्थल, टीकाकरण केंद्र के साथ ही टीकाकरण पश्चात आधे घंटे तक चिकित्सक की निगरानी में रहने हेतु ऑब्जर्वेशन स्थल उपलब्ध है। टीका के लिए कतारबद्ध लोगों के बीच 2 गज की दूरी के साथ ही पूरी तरह मास्कबद्ध होने का ध्यान रखा जाता है। टीकाकरण के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी जाती है जिससे संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
जिले में 3 लाख से अधिक लोगों ने लिया है कोविड-19 का टीका :
रविवार को जिले में 6 हजार 123 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगाया जिसमें 5 हजार 704 लोगों को पहला डोज जबकि 419 लोगों को कोविड-19 का दूसरा डोज दिया गया।जिले में अब तक 3 लाख 21 हजार 788 लोगों द्वारा कोविड-19 का टीका लिया जा चुका है जिसमें 2 लाख 59 हजार 196 लोगों द्वारा पहला डोज जबकि 62 हजार 592 लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैक्स-7, सहयोग नर्सिंग होम व फातिमा हॉस्पिटल में भी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प का भी आयोजन किया जाता है।
- दिल्ली:केंद्रीय बजट की तैयारियों के अंतिम चरण में ‘हलवा समारोह’ का हुआ आयोजनकेंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला ‘हलवा समारोह’ आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में आयोजित किया गया। यह समारोह केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री … Read more
- अनुमंडल प्रशासन ने नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितफारबिसगंज/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति के पहल पर नेत्रदान करने वाले नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया।काली पूजा मेला ग्राउंड में आयोजित मुख्य … Read more
- बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,खनन विभाग को किया गया सूचितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छतरगाछ पुलिस कैंप क्षेत्र में महानंदा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने इंदरपुर घाट के पास छापेमारी कर बालू … Read more
- वाहन चालकों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरे यमराज,लोग रह गए हैरानसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज नजर आए. यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को रोककर न सिर्फ ट्रैफिक नियम समझाए बल्कि नियमों का … Read more
- आरएसएस की गोद में हुई गिरिराज की परवरिश, गली के आवारा बच्चों जैसी है भाषा: अख्तरुल ईमानबंगाल चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कर रही है सर्वे संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है।ईमान ने कहा कि गिरिराज सिंह को कोई लोकलाज नहीं है।उन्होंने कहा … Read more



























