किशनगंज /बहादुरगंज/संवादाता
पत्रकारों के दरियादिली की सभी कर रहे है सराहना ।
कोरोनाकाल की बिकट परिस्थितियों में बहादुरगंज के पत्रकारों ने स्थानीय दो परिवारों की गुहार पर ,उन्हें भोजन का सामान मुहैया कर उनकी सहायता की है ।इन परिवारों के मुखिया बाहर मजदूरी के लिए गये हैं ।
बीती शाम को इन परिवारों की गुहार सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी ।
इसके साथ हीं बहादुरगंज के पत्रकारों में रंजन पांडेय ,सशिकान्त झा ,देवाशीष चटर्जी ,जय कुमार सिंह एवं मुन्ना झा ने टेलीफोनिक वार्ता कर सहायता पहुंचाने का निर्णय लेकर प्रशासन को इसकी सूचना दी ।हलॉंकि स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों बीडीओ ,सीओ एवं थानाध्यक्ष भी सहायता देने के लिए तैयारी कर चुके थे ।पर पत्रकारों की पहल का स्वागत करते अधिकारियों ने इनके कदमों का स्वागत किया ।
पत्रकारों ने 05 किलो चावल ,आधा किलो दाल ,दो किलो ऑंटा ,दो किलो आलू ,250 एम एल सरसो तेल ,एक पैकेट नमक ,सौ ग्राम हल्दी एवं मसाले प्रति को,गुणा समेसर वार्ड नं.03 के इन्तखाब सरवर के समक्ष इनको दिया । फूड पैकेटों को यहां की सगुफ्ता और हसन के हवाले किये जाने पर ,इनलोगों ने पत्रकारों का आभार जताया है ।
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या … Read more





























